तो शेरों के बीच फंस गई गाय, छोड़ दी जीने की उम्मीद, लेकिन फिर हुई बैल की एंट्री और पलट गई कहानी

गुजरात के जूनागढ़ से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को…

n6185477341718859332222887ed7ab42ffc143166fda56ce5fac7083b182b353c8602f6a9ce5f794435e06

गुजरात के जूनागढ़ से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे।

दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें देखा जा सकता है कि एक सड़क पर दो शेरों ने एक गाय को पकड़ लिया है। दोनों शेर गाय को मारने वाले होते हैं तभी बीच में एक बैल आ जाता है और अपनी जान पर खेल कर गाय को बचा लेता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बैल दो शेरों के बीच जाता है और गाय को उनके चंगुल से छुड़ा लाता है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।