Snowfall Updates: जाने उत्तराखंड में कब होगी बर्फबारी? कश्मीर और हिमाचल में मौसम ने बदली करवट

Snowfall Updates: नवंबर के महीने में पहाड़ों पर भी मौसम बदलने लगता है। ऐसे में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर भी दिखाई देती है।…

Snowfall Updates: Know when it will snow in Uttarakhand? Weather has changed in Kashmir and Himachal

Snowfall Updates: नवंबर के महीने में पहाड़ों पर भी मौसम बदलने लगता है। ऐसे में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर भी दिखाई देती है। इस मौसम में बर्फबारी का मजा लेने के लिए लोग पहाड़ी इलाकों पर भी जाते हैं।

जम्मू कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी के मौसम का मिजाज अब बदल गया है लेकिन उत्तराखंड में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है। मैदानी इलाकों में कोहरा ठंडी हवाएं तो चल रही है जिसकी वजह से का मौसम में ठंडक बढ़ गई है। आईए जानते हैं कि राज्य में बर्फबारी कब हो सकती है ।

उत्तराखंड में कब होगी बर्फबारी?

उत्तराखंड में अभी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी नहीं हो रही है। हालांकि रविवार को ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली लेकिन ये बर्फबारी केवल ऊंची पहाड़ियों पर देखने को मिली। राज्य के लोगों को अभी भी बर्फबारी का इंतजार है।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन अभी पूरे राज्य में बर्फबारी नहीं हो रही है और लोग इसका इंतजार कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तराखंड में बर्फबारी की कमी ग्लोबल वार्मिंग की वजह से है।

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि इस हफ्ते भी उत्तराखंड का मौसम शुष्क रहेगा। सुबह और शाम बादल छाए रहने के वजह से तापमान में गिरावट रहेगी।

वहीं हिमाचल प्रदेश में भी मौसम में तेजी से करवट ली है क्योंकि ऊंचाई इलाकों में शनिवार को बर्फबारी हुई थी। हालांकि रविवार को मौसम साफ रहा। बर्फबारी से पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। तापमान में गिरावट आई है और ठंडी हवाएं भी चल रही है।

रविवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा। बर्फबारी के चलते अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो आपातकालीन नंबर 112 पर भी फोन करके मदद मांगी जा सकती है।

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। जहां पर बर्फबारी हुई, उसमें गुलमर्ग समेत कश्मीर के ज्यादातर ऊंचे इलाकों थे। बर्फबारी के बाद गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, लेह में अधिकतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -7.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।