नवंबर में ही पहाड़ों की बर्फबारी पर्यटकों का कर रही स्वागत

अगर आप प्राकृतिक रूप में बर्फबारी देखना चाहते हैं तो उत्तराखंड में आपका स्वागत है। नवंबर के पहले सप्ताह में ही उत्तराखंड, हिमांचल, जम्मू कश्मीर…

snow in higher himalyan region

अगर आप प्राकृतिक रूप में बर्फबारी देखना चाहते हैं तो उत्तराखंड में आपका स्वागत है। नवंबर के पहले सप्ताह में ही उत्तराखंड, हिमांचल, जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के अनेक स्थानों पर भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है। बर्फबारी का आलम यह है कि कई स्थानों पर दिन में ही अंधेरा छा जा रहा है तथा बर्फबारी ने पूरे देश में ठंड की लहर बढ़ा दी है। समय से पूर्व हुई बर्फबारी सैलानियों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। पर्यटन से संबंधित व्यवसायियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है तथा अनेक पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों की ओर आने लगे हैं। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री, यमुनोत्री, ओली समेत अनेक स्थानों पर भारी बर्फबारी देखी गई है। इस तरह की भारी बर्फबारी प्रशासन के लिए भी दिक्कत बन रही है लेकिन प्रशासन पूरी तरह से सतर्क बना हुआ है।