Almora:: ऊंची चोटियों पर पहला हिमपात (snowfall), पर्यटक गदगद

अल्मोड़ा, 29 दिसंबर 2021- साल के आखिर में ही सही अल्मोड़ा में प्रकृति ने अपनी नेमत बरसाई है। अल्मोड़ा की ऊंची चोटियों में सीजन का…

अल्मोड़ा, 29 दिसंबर 2021- साल के आखिर में ही सही अल्मोड़ा में प्रकृति ने अपनी नेमत बरसाई है।

अल्मोड़ा की ऊंची चोटियों में सीजन का पहला हिमपात (snowfall)हुआ है, उत्साहित लोग और पर्यटकों ने यहां पहुंचकर बर्फबारी का आनंद लिया।

बर्फबारी के बाद जहां पहाड़ी चोटियां चांदी की तरह चमक रही हैं। वहीं इससे शीतलहर में भी इजाफा हुआ है।
अल्मोड़ा के भरगरतोला, वृद्धजागेश्वर, शौकियाथल,हरिया टॉप,जोंलाबाज, बिनसर आदि जगहों पर अच्छी snowfall की सूचना है। बर्फबारी की तस्वीरें आपका मन भी मोह लेंगी। यहां देखिए आकर्षक तस्वीरें।

यहां देखें वीडियो

Almora:: ऊंची चोटियों पर पहला हिमपात(snowfall), पर्यटक गदगद