Snowfall- ‘मिनी कश्मीर’ मुनस्यारी में मौसम का पहला हिमपात, विभिन्न क्षेत्रों में बारिश

Snowfall- First Snowfall of the season in ‘Mini Kashmir’ Munsiyari पिथौरागढ़ सहयोगी, 12 दिसंबर 2020उत्तराखंड का मिनी कश्मीर कहा जाने वाले मुनस्यारी समेत उच्च हिमालयी…

snowfall

Snowfall- First Snowfall of the season in ‘Mini Kashmir’ Munsiyari

पिथौरागढ़ सहयोगी, 12 दिसंबर 2020
उत्तराखंड का मिनी कश्मीर कहा जाने वाले मुनस्यारी समेत उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम का पहला हिमपात (Snowfall) हुआ है। जबकि निचले इलाकों सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है। जिससे तापमान में भी गिरावट आई है।

जिले में शनिवार को मौसम ने करवट बदली। तापमान में गिरावट लोग ठिठुरने को विवश हो गए। एक-दो दिन से उमड़-घुमड़ रहे बादल शनिवार दोपहर बाद बरसने लगे। हालांकि जिला मुख्यालय में तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन रूक—रूककर हल्की बारिश शाम 4 बजे तक होती रही।

बधाई- एशिया (Asia)की टाॅप 6 यूनिविर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर बने अल्मोड़ा के तरुण बेलवाल

उधर उच्च हिमालीय क्षेत्रों सहित मुनस्यारी, कालामुनि, खलिया टाॅप, बेटुलीधार और बस्ती तक के इलाकों में मौसम का पहला हिमपात (Snowfall) हुआ। पहाड़ व पेड़ बर्फ से लकदक दिखाई दिए।

चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछने से आम लोगों के साथ ही व्यवसायियों के भी चेहरे खिल गए, क्योंकि इससे पर्यटकों की आमद बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। बारिश फसलों व बागवानी के लिए कुछ राहत लेकर आई है। हालांकि लोगों में अच्छी बारिश का इंतजार अभी बना हुआ है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें