मौसम ने अचानक करवट ले ली है, जिससे ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे किसानों को इससे राहत मिली है, वहीं सैलानियों के चेहरे पर भी रौनक लौट आई है।
शनिवार को आसमान में घने बादल छाए रहे, जिसके बाद हल्की बारिश और बर्फबारी शुरू हुई। अचानक मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पहले ही पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी, जो अब सच साबित हो रही है।
पर्यटक इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। होटल और स्थानीय पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। बर्फीले नजारों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों को भी फायदा हो रहा है। वहीं, किसान भी इस बदलाव से खुश हैं, क्योंकि लंबे समय से बारिश न होने के कारण फसलों पर असर पड़ रहा था।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। निचले इलाकों में भी ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।