बर्फबारी की रौनक पर भारी पड़ी दुश्वारियां, कहीं बर्फ में वाहन रपटे तो कहीं बारात के वाहन फंसे, कई जगह लगा जाम

अल्मोड़ा। बुधवार को जिले में कुदरत ने जमकर दरियादिली दिखाई, अल्मोड़ा नगर में लोगों को पांच साल बाद बर्फ के दीदार हुए वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों…

IMG 20190227 WA0169


अल्मोड़ा। बुधवार को जिले में कुदरत ने जमकर दरियादिली दिखाई, अल्मोड़ा नगर में लोगों को पांच साल बाद बर्फ के दीदार हुए वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से ही जमकर हिमपात हुआ |


हालांकि बर्फवारी के बाद यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हुई। दोपहर में बर्फबारी के दौरान एनटीडी में भारी जाम लग गया। अल्मोड़ा के तमाम स्कूल व शिक्षण संस्थान आज खुले रहे। इस बीच दोपहर के समय भारी बर्फवारी हो गयी और इसका नतीजा शहर व अन्य सड़कों में भी देखने को मिला। गैराड़ रोड के पास एक यात्री बस रपट गई |

आरतोला—जागेश्वर मार्ग में भयंकर बर्फवारी से कई वाहन जाम में फंस गये। जागेश्वर में शवदाह को जाने वाले वाहन भी जहां—जहां रूक गये। धौलछीना में तो बरात का वाहन रपट कर फंस गया | इसके बाद बरातियों को पैदल जाना पड़ा। हालत इतनी खराब हो गई कि प्रशासन को शेराघाट रोड पर यातायात रोकना पड़ा |आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक एहतियात के चलते यातायात रोका गया |