पहाड़ों में गिरेगी बर्फ, मैदानों में होगी बारिश, जानिए उत्तराखंड के मौसम का अपडेट

उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल रही है। जिससे तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ…

Snow will fall in the mountains, rain will occur in the plains, know the weather update of Uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल रही है। जिससे तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं धुंध और कोहरे का प्रभाव देखने को मिल रहा है।


मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल प्रदेश में वर्षा के आसार नहीं हैं। प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रह सकता है। हालांकि, अधिकतर क्षेत्राें में पारे में गिरावट आ सकती है।


दून में मंगलवार को सुबह से ही चटख धूप खिली रही। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं धुंध छाई रही, लेकिन दोपहर में आसमान पूरी तरह साफ रहा। ऐसे में दून का तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। दिन में अभी गर्माहट बरकरार है, लेकिन सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है। आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में भी मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना हुआ है।

करीब दो महीने से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी नहीं हुई है। जिससे वातावरण में नमी कम हुई है और पारा सामान्य से अधिक बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने से मौसम में परिवर्तन नहीं हो रहा है। अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में वर्षा-बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि, अगले कुछ दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने के भी आसार हैं।

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

देहरादून, 25.8, 9.6
ऊधमसिंह नगर, 16.1, 9.2
मुक्तेश्वर, 19.0, 5.3
नई टिहरी, 18.4, 6.6