Pithoragarh- खलिया टॉप में पांच दिवसीय स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण प्रारंभ

पिथौरागढ़। जनपद में पांच दिवसीय स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण शिविर यहां खलिया टॉप, मुनस्यारी में शुरू हो गया है। जिला पर्यटन विभाग के तत्वावधान में जनजाति…

IMG 20230330 WA0014

पिथौरागढ़। जनपद में पांच दिवसीय स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण शिविर यहां खलिया टॉप, मुनस्यारी में शुरू हो गया है। जिला पर्यटन विभाग के तत्वावधान में जनजाति उप योजना के अन्तर्गत मोनाल संस्था की ओर से यह शिविर आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुनस्यारी के राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक डॉ रवि जोशी ने कहा कि स्नो स्कीइंग मुनस्यारी क्षेत्र की पहचान रही है। उन्होंने शिविर में सभी प्रतिभागियों से अनुशासन बनाए रखकर लगनपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान किया। कहा कि स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण शिविर इस क्षेत्र के छात्रों- नौजवानों को आजीविका के नवीन अवसर उपलब्ध कराएगा।

इस अवसर पर मोनाल संस्था के सचिव सुरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि खलिया टॉप में स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण के लिए दो-तीन फ़ीट बर्फ मौजूद है, जिसमें 20 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मुख्य प्रशिक्षक सुरेंद्र पंवार, मनोज कुमार, आशीष उप्रेती, राहुल कुमार और सहायक प्रशिक्षक हेमा सोरागी व मंजू फर्सवाण प्रशिक्षण दे रहे हैं। शिविर के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को प्रशिक्षणार्थियों को स्की पर बैलेंस बनाना, स्की उपकरणों की जानकारी तथा स्कीइंग के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर लता जैम्याल, यशोदा जैम्याल, भावना धप्वाल, चन्दन सिंह, प्रज्ञा रिलकोटिया, खीला लस्पाल, यश रावत, योगेश गनघरिया, योगेश ह्यांकी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।