पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रो में हिमपात

लगातार दूसरे दिन बारिश से तापमान में गिरावट पिथौरागढ़। जिले में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा और अपराह्न करीब…

एससी/एसटी


लगातार दूसरे दिन बारिश से तापमान में गिरावट


पिथौरागढ़। जिले में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा और अपराह्न करीब 3 बजे तक रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात हुआ है, जिससे तापमान गिर गया है। इससे पूर्व मंगलवार को दोपहर बाद धूल भरी आंधी के चली और गरज के साथ बारिश हुई थी। बुधवार को भी सुबह से आसमान में काले बादल घिर आए और करीब साढ़े सात बजे हल्की बारिश शुरू हो गई। हल्की बारिश और बूंदाबांदी का यह सिलसिला अपराह्न करीब 3 बजे तक चलता रहा। उसके बाद बादलों के बीच से हल्की धूप निकलने लगी। हालांकि आसमान में बादल डेरा जमाए रहे। वहीं पंचाचूली सहित अनेक उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की सूचना है। लगातार दूसरे दिन बारिश होने से मौसम में ठंडक लौट आई है और लोग फिर से हल्के गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।