आपदा प्रबंधन अल्मोड़ा की टीम , लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा शहरफाठक- मोतियापथर मोटर मार्ग पर दुर्गानगर के जंगलों में बर्फबारी के कारण फंसी मैक्स में बैठे 10 यात्रियों को 5 किमी बर्फ में पैदल चल कर पूनागढ़ (punagar) राजस्व उप निरीक्षक चौकी में सुरक्षित पहुंचाया गया तथा उनके लिए सभा व्यवस्थाएं की गई।
अभी भी टीम सदस्य वहीं जुटे हैं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि अन्य वाहन सुरक्षित स्थानों पर रुके हैं ,केवल एक वाहन जंगलों में फंस गया उसकी 10 सवारियों को टीम ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया|
उत्तरा न्यूज भी मौसम के अलर्ट में विशेष सावधान रहने की अपील करता है, नाबालिगों व छात्रों से भी बिना घर बताए आउटिंग और बर्फ देखने ना निकलें खासकर लांग ड्राइव पर क्योंकि भारी बर्फबारी के बीच कभी भी कोई परेशानी सामने आ सकती है|