Snakes enter Almora bazaar causing panic
अल्मोड़ा। यहां बाजार (Almora bazaar) में एक साप के दिखने से हड़कंप मच गया। सांप एक कूड़ादान में घुस गया था जिसका बाद में रेस्क्यू किया गया।
जानकारी के अनुसार मल्ली बाजार(Almora bazaar) स्थित अतुल साह की स्टेशनरी की दुकान के पास कूड़ेदान में एक व्यक्ति को सांप दिखाई दिया. सांप के दिखाई देने के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
इसकी सूचना पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सांप को पकड़ लिया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में वन दरोगा भुवन लाल टम्टा,बहादुर सिंह थापा,नगर पालिका के कर्मचारी रूप सिंह, परितोष जोशी, अतुल साह, पूर्व व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक साह, पूर्व व्यापार मंडल महासचिव मनोज सिंह पवार, किरन साह, मोहित साह, यथार्थ साह, ललित कार्की आदि ने सहयोग दिया।
अपडेट खबर पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे