सोशल मीडिया की दुनिया अजब गजब है। यहां कुछ ना कुछ नया होता ही रहता है। यह कभी कुछ नजर आता है तो कभी कुछ। मगर कुछ ऐसे भी होता है जिसे देखकर सब भावुक हो जाते हैं। ऐसे एक वीडियो सामने आ रहा है जिसे देखकर सभी हैरान हो रहे हैं।
वीडियो नाग-नागिन से जुड़ा है। दोनों एक-दूसरे के करीब में हैं। मगर इसमें ऐसा कुछ पता चलता है जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नागिन के सामने ही तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया है। यह हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का बताया जा रहा है। मीडिया का कहना है कि यह निर्माण कार्य चल रहा था खुदाई के लिए जेसीबी के मशीन लगी हुई थी। मगर इनमें से एक जेसीबी की चपेट में नाग आ गया और बाद में तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई।
इस वीडियो में जो दिखाई देता उसको देखकर आपके में आंखों पर यकीन नहीं होगा। नागिन में जैसे ही नाग को देखा वह तुरंत उसके पास गई नागिन उसके करीब होती है उसे तड़प तड़प कर मरते हुए देखती हैं। यह नजारा देखकर हर कोई भावुक हो रहा है मालूम हो वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर हुआ है। इसे एक्स पर@KrishnaBihariS2 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।