यहां घर में घुस आया आठ फिट लंबा सांप,वन विभाग की टीम ने बामुश्किल पाया काबू

हल्द्वानी:- हल्द्वानी में कठघरिया लोहरियासाल मल्ला आनंद विहार फेस वन कॉलोनी मे सोमवार को दोपहर के समय एक के घर के आंगन मे करीब आठ…

IMG 20190701 191715
IMG 20190701 191715

हल्द्वानी:- हल्द्वानी में कठघरिया लोहरियासाल मल्ला आनंद विहार फेस वन कॉलोनी मे सोमवार को दोपहर के समय एक के घर के आंगन मे करीब आठ फीट लंबा एक सांप घुस आया | जिसकी जानकारी पड़ोस में कार्य कर रहे मजदूरों ने घर वालों को दी, जिस पर सांप की खोजबीन की गई वह गाड़ी के पिछले हिस्से के पास कुंडली मारकर बैठा हुआ मिला इस दौरान पड़ोस के कई लोग वहां आ पहुंचे तथा घर वालों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी| फॉरेस्ट विभाग से किशोर गोस्वामी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम ने सांप को पकड़ा और उसे अपने साथ ले गयी बताया कि यह घोड़ा पछाड़ सांप है| सांप के पकड़े जाने के उपरांत परिजनों ने राहत की सांस लीं|