अल्मोड़ा। ताकुला विकासखंड के भकूना गांव निवासी हिमानी भाकुनी उम्र 12 वर्ष पुत्री दिनेश भाकुनी को खेत में घास काटने के दौरान सांप ने काट लिया। आनन—फानन में परिजनों ने हिमानी को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। हिमानी अपने खेत में घास काट रही थी, इसी दौरान घास के बीच में छुपे सांप ने हिमानी के हाथ में डंक मार दिया। चीख पुकार सुन परिजन व आस पास के ग्रामीण वहां पहुंचे तो उसके हाथ में एक जगह सांप के काटे जाने का निशान दिखा। आनन फानन में हिमानी को यहां जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
ब्रेकिंग: खेत में घास काट रही किशोरी को सांप ने काटा, अस्पताल में भर्ती
अल्मोड़ा। ताकुला विकासखंड के भकूना गांव निवासी हिमानी भाकुनी उम्र 12 वर्ष पुत्री दिनेश भाकुनी को खेत में घास काटने के दौरान सांप ने काट…