हल्द्वानी में वन दारोगाओं पर तस्करों का हमला, बंदूक तोड़ी, कारतूस लूटे

हल्द्वानी के भाखड़ा रेंज के दो वन दारोगाओं पर बृहस्पतिवार रात तस्करों ने हमला कर दिया। जंगल से ट्रॉली में करीब 40 हजार रुपये के…

हल्द्वानी के भाखड़ा रेंज के दो वन दारोगाओं पर बृहस्पतिवार रात तस्करों ने हमला कर दिया। जंगल से ट्रॉली में करीब 40 हजार रुपये के बेल फल लादकर ले जा रहे सात युवकों ने उनकी बंदूक छीनकर तोड़ दी और छह कारतूस लूट लिए। हमलावरों ने उनकी बाइक और मोबाइल भी क्षतिग्रस्त कर दिए। यह घटना लामाचौड़ क्षेत्र में गश्त के दौरान हुई, जब वन दारोगा मनोज कुमार मेलकानी और मोहन सिंह चौहान ने संदिग्ध ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने की कोशिश की।

जब वन दारोगाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका तो तस्करों ने अचानक हमला कर दिया। पहले तो सभी युवक सामान्य दिख रहे थे, लेकिन अचानक वे लाठी-डंडों से वार करने लगे। वन दारोगा मोहन सिंह ने अपनी राजकीय बंदूक से गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने बंदूक छीनकर उसे तोड़ दिया और कारतूस अपने साथ ले गए। हमलावरों ने दोनों वनकर्मियों को घायल कर दिया और गेट तोड़कर फरार हो गए।

किसी तरह खुद को संभालने के बाद वन दारोगाओं ने दोबारा तस्करों का पीछा किया। कुछ दूर जाने के बाद उन्हें ट्रैक्टर खड़ा मिला, जिसके पास खाली प्लॉट में बेल फल से भरे कट्टे भी बरामद हुए। वन विभाग ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

वन दारोगा मनोज कुमार की तहरीर पर मुखानी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसमें लोक सेवक को चोट पहुंचाने, पुलिस अधिकारी पर हमला करने, समूह में घातक हथियार से हमला करने और सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराएं लगाई गई हैं।

महाशिवरात्रि के मद्देनजर तस्करों ने बेल फल तोड़कर लाए थे और उन्हें यूपी के अलग-अलग हिस्सों में भेजने की योजना थी। वन विभाग की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए इस तस्करी को विफल कर दिया। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।

Leave a Reply