Bageshwar- स्माइल एंड सक्सेस फाउंडेशन ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

बागेश्वर। 12 जुलाई 2022- स्माइल एंड सक्सेस फाउंडेशन ने अपनी प्रथम स्थापना वर्ष के उपलक्ष आज बागेश्वर जिले के कफलीगैर क्षेत्र में विवेकानंद विद्या मंदिर…

IMG 20220712 WA0010

बागेश्वर। 12 जुलाई 2022- स्माइल एंड सक्सेस फाउंडेशन ने अपनी प्रथम स्थापना वर्ष के उपलक्ष आज बागेश्वर जिले के कफलीगैर क्षेत्र में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर कॉलेज के 2021-22 में दसवीं और बारहवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अल्मोड़ा मैग्नीसाइट लिमिटेड ललित कांडपाल उपस्थित रहे। महाप्रबंधक द्वारा छात्र-छात्राओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संस्था के कार्यकारी निदेशक दीपक चंद्र पांडे भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और अपने स्तर पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में आंचल, भावना, सुषमा, रवीना, मोहित, चांदनी एवं अन्य शामिल रहे। सभी छात्र छात्राएं सम्मान प्राप्त करने के पश्चात उत्साहित नजर आ रहे थे।

संस्था के कार्यकारी निदेशक दीपक चंद्र पांडे ने बताया कि आने वाले समय में संस्था द्वारा क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों में विस्तार दिया जाएगा जिससे क्षेत्र के युवा विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।