Almora: SMC formed in Junior High School Bagpali, Puran Lal becomes president
SMC formed in Junior High School Bagpali अल्मोड़ा:- राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली अल्मोड़ा में आमसभा का आयोजन किया गया। आम सभा के प्रथम सत्र में शैक्षिक उन्नयन व द्वितीय सत्र में विद्यालय प्रबंधन समिति के लिए निर्वाचन किया गया।
आम सभा में अभिभावकों ने विद्यालय में भाषा के रिक्त पद को भरने व क्षतिग्रस्त छत का पुननिर्माण करने की पुनः जोर शोर से माँग उठाई। अभिभावकों ने शैक्षिक गतिविधियों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा परिचर्चा की।
द्वितीय सत्र में अभिभावकों की आम-सहमति से अभिभावक पूरन लाल को निर्विरोध अध्यक्ष, पुष्पा देवी को उपाध्यक्ष, जगन्नाथ राम, सीता देवी, दीपा देवी, चम्पा देवी,उमा देवी, दीपा देवी व धनिता देवी को निर्विरोध सदस्य चुना गया। (SMC formed in Junior High School Bagpali).
आमसभा का संचालन प्रधानाध्यायक योगेंद्र रावत ने किया। इस अवसर पर पूर्व एस एम सी अध्यक्ष महेश राम, शिक्षक महेश भट्ट, अभिभावक, सुंदरी देवी, गीता देवी, अनिता देवी, कमला देवी सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।