अब स्मार्टफोन बता देगा आप corona positive है या negative, घर पर ही होगा टेस्ट, जानिए कैसे

Corona virus ने आम लोगों के जीवन को काफी प्रभावित किया है। इसके साथ ही हमारे स्वास्थ्य के ढांचे को भी बहुत नुकसान पहुंचाया है।…

corona

Corona virus ने आम लोगों के जीवन को काफी प्रभावित किया है। इसके साथ ही हमारे स्वास्थ्य के ढांचे को भी बहुत नुकसान पहुंचाया है। हमने देखा कि जब बड़ी संख्या में लोग corona postive हो रहे थे, तो labs में corona testing करते वक्त भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

4000 से कम में खरीदिए स्मार्टफोन, जीतिए और भी ढेरों ऑफर्स

लेकिन अब शोधकर्ता कुछ ऐसी तकनीक इजाद करने पर काम कर रहे हैं, जिसकी सहायता से आपके घर पर ही आपका कोरोना टेस्ट हो जाएगा और आपका smartphone आपकी covid report आपको वहीं पर दे देगा। कैसे होगा टेस्ट।

छोटी सी उमर में पड़ गई यह लत,करने लगे यह काम, पुलिस ने धर दबोचा


घर पर ही टेस्ट करने के लिए आपको एक corona test kit को इंस्टॉल करने की जरूरत होगी। इसके लिए आपके पास एक Hot Plate, रिएक्टिव सॉल्यूशन और एक smartphone की जरूरत होती है। इसके अलावा यूजर को अपने स्मार्टफोन पर Bacticount नाम का एक app download करना होगा। यह ऐप यूजर्स को फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन के कैमरे द्वारा कैप्चर किए
गए डाटा का विश्लेषण करता है और उपयोगकर्ताओं को बताता है कि वह corona positive है या negative है।


एक रिपोर्ट के अनुसार उपयोगकर्ताओं को अपनी लार को उस Test Kit में डालना होगा। इसके बाद आपको उस टेस्ट किट को Hot Plate पर रखना होगा। इसके बाद इसके ऊपर Reactive solution डालना होगा जिससे इसका रंग बदल जाएगा और उसके बाद मोबाइल में डाउनलोड किए गए app बाकी काम खुद कर लेगा और जितनी तेजी से लिक्विड का रंग बदला है उस हिसाब से वह पता लगा लेगा कि आप corona पॉजिटिव है या नहीं चलिए जानते हैं। आप इस टेस्ट में कितना खर्च आएगा।


इस तकनीक को कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सांता बारबरा के शोधकर्ताओं के द्वारा corona test kit को develope किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत में इस टेस्ट को करने में आपको $100 तक का खर्च आएगा, जो कि बहुत अधिक होता है। लेकिन जब एक बार सभी उपकरण लग जाएंगे तो फिर उसके बाद स्टेस्ट की कीमत ₹525 आ जाएगी।