चिंताजनक:- बागेश्वर में भी गहराने लगी हैं नशे के कारोबार की जड़ें 50 हजार रुपये की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

बागेश्वर में स्मेक का पहला मामला दर्ज राजू परिहार बागेश्वर | ने नगर के डिग्री कॉलेज गेट बागेश्वर के पास से एक युवक नीरज सिंह…

IMG 20190706 WA0106

बागेश्वर में स्मेक का पहला मामला दर्ज

राजू परिहार

बागेश्वर | ने नगर के डिग्री कॉलेज गेट बागेश्वर के पास से एक युवक नीरज सिंह कपकोटी निवासी -गैरखेत, कपकोट को 4.03 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। क्षेत्र में पहली बार स्मैक के काले कारोबार की संलिप्तता सामने आने से सिविल सोसायटी में चिंता की लकीरें छा गई हैं|
पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस इन दिनों मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रही है।महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में व तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस/एडीटीएफ टीम के अथक प्रयासों द्वारा स्मैक की तस्करी करने वाले को डिग्री कॉलेज गेट बागेश्वर के पास से एक युवक नीरज सिंह कपकोटी को 4.03 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 50,000(पचास हजार)/- आंकी गयी। पकड़े गए युवक द्वारा बताया कि वह हल्द्वानी से स्मैक लाकर बागेश्वर में ऊंचे दामों में बेचकर उचित मुनाफा कमाता है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अभियुक्त से पूछताछ भी की जा रही है।जिला मुख्यालय पर स्मैक पकड़ने का यह पहला मामला है।स्मैक तस्करों के हौंसले बुलंद हैं। स्मैक तस्कर बरेली, रुद्रपुर और बरेली जैसे शहरों से स्मैक की खेप पहाड़ों को पहुंचा रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्र में वह स्कूली बच्चों को धीरे-धीरे इसकी लत लगा रहे हैं, ताकि उनका यह धंधा पहाड़ों पर फल फूल सके, लेकिन इन सबके बाद भी पुलिस के हाथ स्मैक तस्करों के रैकेट तक नहीं पहुंच पाए हैं|
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1- अकरम अहमद।
2- संतोष राठौर।
3- रमेश गढ़िया।