पिथौरागढ़ में स्मैक सप्लाई करने वाला ऊधमसिंह नगर से दबोचा

पहाड़ों में स्मैक सप्लाई की चेन ब्रेक करने की जनपद पिथौरागढ़ पुलिस की कवायद जारी है। इसी क्रम में विगत 5 जून को पुलिस ने…

Smack supplier in Pithoragarh arrested from Udham Singh Nagar

पहाड़ों में स्मैक सप्लाई की चेन ब्रेक करने की जनपद पिथौरागढ़ पुलिस की कवायद जारी है। इसी क्रम में विगत 5 जून को पुलिस ने ऐंचोली में लकड़ी टाल के पास से दो युवकों लोबसंग खिमाल तथा सुमित कन्याल को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था।


आरोपियों से पूछताछ तथा सीडीआर, एकाउंट डिटेल आदि की जानकारी करने पर पुलिस को स्मैक पहाड़ में सप्लाई करने में सुखविन्दर सिंह पुत्र प्रेम सिंह, निवासी विसोटा थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर का नाम पता चला, जिसके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एसआई सुरेश कम्बोज, चौकी प्रभारी घाट के नेतृत्व में टीम ने बीते शुक्रवार को आरोपी सुखविन्दर सिंह को गैर जमानती वारंट का अनुपालन करते हुए उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाही कर रही है।