स्मैक सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे, लाखों की स्मैक के साथ हुआ गिरफ्तार, 39.57 ग्राम स्मैक बरामद

नैनीताल। नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटगड़ वन विभाग की चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक जिसमें एक…

IMG 20240520 WA0184

नैनीताल। नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटगड़ वन विभाग की चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक जिसमें एक व्यक्ति पीछे से बैठा था पुलिस को देखकर दूर ही उतरकर पैदल आने लगा जो संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा उसे रोक कर पूछताछ व चैक किया गया तो उसके पास से 31.99 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिस पर पुलिस कुँवर ललित विजय सिंह उर्फ ललित पुत्र जादो राम उम्र- 48 वर्ष निवासी- वार्ड नं0-61 कानून गोपान बरेली गिरफ्तार कर थाना मल्लीताल लेकर आई जहां। अभियुक्त पर धारा 8/ 21 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह बरेली से स्मैक लाकर नैनीताल में युवाओं को बेचने जा रहा था वह स्मैक सप्लायर का काम करता है।

इसके साथ ही थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक युवक को 07.58 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिस पर मो. ताहिर पुत्र बफाती निवासी- वार्ड नं022, किदवई नगर बनभूलपुरा विरुद्ध थाने में धारा- 8/21 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।