स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

पिथौरागढ़ से विशेष प्रतिनिधि की रिपोर्ट अल्मोड़ा। पिथौरागढ़ पुलिस ने 7.2 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पुलिस…

police ne pakdi charas

पिथौरागढ़ से विशेष प्रतिनिधि की रिपोर्ट

अल्मोड़ा। पिथौरागढ़ पुलिस ने 7.2 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ आर0सी0 राजगुरू ने एंटी ड्रग टास्क फोर्स के नोडल अधिकारी शेखर चन्द्र सुयाल को इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त लोगों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करने को कहा था। इसके बाद एस0ओ0जी0 टीम और एण्टी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम ने निगरानी और सुरागकशी करते हुए 7.2 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की शाम मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त निरंकुश कुमार पुत्र स्व0 देवेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम टिम्टा चमडुंगरा थाना गंगोलीहाट पिथौरागढ़ व हाल सिक्स सिग्मा पॉलीटेक्निक कॉलेज रुद्रपुर को 7.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पाईन्स होटल तिराहे से 20 मीटर नीचे टनकपुर मोटर मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया। थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में निरंकुश कुमार के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। स्मैक पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा. संदीप चन्द ,बृजेश सिंह नयाल, अरविन्द कुमार शामिल रहे।पकड़ी गयी स्मैक की कीमत 72 हजार के आस पास बतायी जा रही है।