Almora- 19 वर्षीय युवक के कब्जे से सवा लाख रुपए की स्मैक (Smack) बरामद

अल्मोड़ा, 04 अप्रैल 2021- नशे की तस्करी रोकने के प्रयास में जुटी अल्मोड़ा पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को 12.6 ग्राम स्मैक (Smack) के…

IMG 20210404 WA0009 1

अल्मोड़ा, 04 अप्रैल 2021- नशे की तस्करी रोकने के प्रयास में जुटी अल्मोड़ा पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को 12.6 ग्राम स्मैक (Smack) के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े….

3.03 ग्राम स्मैक (smack) के साथ एक गिरफ्तार

एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की है। जानकारी 3 अप्रैल को एसओजी अल्मोड़ा एवं कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा करबला के पास बेस तिराहे की तरफ एक युवक संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ एवं चैकिंग किये जाने पर कमल सिंह लटवाल पुत्र चन्दन सिंह लटवाल निवासी न्यू इन्द्रा कालौनी खत्याड़ी अल्मोड़ा को 12.06 ग्राम स्मैक (Smack) (कीमत- 1,26000 रूपये) एवं इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े….

पिथौरागढ़: स्मैक (Smack) के साथ युवक गिरफ्तार

एसओजी प्रभारी भूपेन्द्र बृजवाल ने बताया कि कमल नाम का युवक जो हल्द्वानी से स्मैक (Smack) खरीदकर ला रहा था, जिसे अन्य युवाओं को बेचने की फिराक में था।

करबला के पास संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्मैक एवं इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नीरज भाकुनी एसओजी, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश नेगी, कांस्टेबल विजय आगरी, कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, कांस्टेबल दीपक खनका मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw