Almora’s youth caught with Smack again in Haldwani
हल्द्वानी, 02 जुलाई 2020- अल्मोड़ा के एक युवक को हल्द्वानी पुलिस ने स्मैक(Smack) के साथ गिरफ्तार किया है.
युवक के कब्जे से 6.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
हल्द्वानी मंडी चौकी प्रभारी मुनव्वर हुसैन,उपनिरीक्षक दिलबर सिंह भंडारी, कांस्टेबल इसरार अहमद, कांस्टेबल अर्जुन फर्त्याल, कांस्टेबल सुरेंद्र टीम के द्वारा एक अभियुक्त गौरव चंद्र जोशी निवासी बाईपास रोड, पांडेखोला, थाना अल्मोड़ा के कब्जे से 6.90 ग्राम अवैध स्मैक(Smack) बरामद कर जंगल हेधागज्जर, हनुमान मंदिर के पास से हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया.
व उक्त घटना में परिवहन करने में प्रयोग की गई स्कूटी यूके:- 01 b- 9851 को वैध प्रपत्र मौके पर ना दिखाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत धारा 3/181/39/192/207 मोटर वाहन अधिनियम में भी सीज किया गया करते हुए अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या 309/2020 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया.
इससे पूर्व एक दिन पहले ही दो युवक स्मैक के साथ हल्द्वानी में ही गिऱफ्तार किए गए हैं.
ताजा अपडेट.के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें