वाह: पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में स्कीइंग कार्निवाल 2020 का आगाज

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में स्कीइंग कार्निवाल का आज आगाज हो गया। स्कीइंग कार्निवाल का उद्घाटन राजकीय महाविद्यालय मुनस्यारी के प्राचार्य डॉ एम0पी0 नगवाल द्वारा किया गया। कार्निवाल का उद्घाटन करते हुए डॉ0 नगवाल ने कहा कि स्कीइंग कार्निवाल से मुनस्यारी क्षेत्र में पर्यटन के नवीन आयाम स्थापित होंगे। यह कार्निवाल मुनस्यारी में पर्यटकों को आकर्षित करने की दिशा में पर्यटन विभाग एवं मोनाल संस्था की बेहतरीन पहल हैं। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए मोनाल संस्था के सचिव सुरेन्द्र पँवार ने कहा कि इस वर्ष अत्यधिक बर्फवारी हुई है जिस कारण स्नो स्कीइंग कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है।

new-modern

इस कार्निवाल में सभी प्रतिभागियों को निशुल्क स्कीइंग का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्था की कोशिश है कि अधिक से अधिक पर्यटक इस स्कीइंग कार्निवाल का लाभ उठा सकें। स्कीइंग कार्निवाल के उद्घाटन अवसर पर दिल्ली, मुंबई एवं बेंगलुरु से आये हुए पर्यटकों ने स्कीइंग का आनन्द उठाया। उन्होंने कार्निवाल के आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर डॉ0 रवि जोशी, पर्यटन विभाग के श्री बलवंत कपकोटी, श्री अशोक भंडारी, एडवोकेट राजेंद्र रावत, मोनाल संस्था के दान सिंह बघरी , दीपक पँवार , मनोज कुमार, योगेश दानू , भूपेंद्र खड़ायत , वीरेंद्र बुग्याल, राहुल कुमार डॉ0 रवि जोशी आदि मौजूद रहे।