देहरादून, 28 मार्च 2020
प्रदेश में कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण का छठा मामला सामने आया है। दुबई से लौटे एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. युवक हाल ही में दुबई से लौटा था। युवक के घर के चार अन्य सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया है।
शनिवार को दून निवासी एक 21 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार युवक दुबई से लौटा है और बीती 18 मार्च को बुखार के लक्षणों पर उसे इंद्रेश अस्पताल लाया गया था। 26 मार्च को उसका सैंपल जांच को भेजा गया। आज उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है. युवक का घर पर ही आइसोलेशन में रखकर उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़े….
Corona virus in almora: महिला अस्पताल में कोविड जांच कराने आई महिला निकली पॉजिटिव
बताते चले कि उत्तराखंड में अब करोना वायरस (corona virus) कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 6 हो गई है. देहरादून में अब तक तीन प्रशिक्षु आइएफएस अफसरों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है तीनों प्रशिक्षुओं की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें से एक को बीते रोज अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई, जबकि एक अमरीकी नागरिक का दून मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े….
Corona- व्यापारी, होटल व बारात घर मालिकों को दिये दिशा-निर्देश
युवक दुबई से लौटने के बाद अपने परिवार के ही अन्य चार सदस्यों के संपर्क में रहा। जिस कारण परिवार के चार सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया है।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos