आपस में टकराकर पलट गई छह गाड़िया, एक की मौत कई घायल

उत्तराखंड के देहरादून आसारोड़ी में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां छह गाड़ियां आपस में टकराकर और पलट गईं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत…

Six vehicles collided and overturned, one dead and many injured

उत्तराखंड के देहरादून आसारोड़ी में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां छह गाड़ियां आपस में टकराकर और पलट गईं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आसारोड़ी चेक पोस्ट पर बुधवार की रात भयंकर हादसा हो गया।

एक-दूसरे से टकराकर एक के बाद छह गाडि़यां पलट गईं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में दो सेल्स टैक्स अधिकारी हैं।

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शहर के बाहर आसारोड़ी के पास चेक पोस्ट है। यहां जांच के लिए माल वाहक वाहन समेत अन्य गाड़ियां रोकी जाती हैं। बुधवार रात को भी जांच के लिए अधिकारियों ने एक यूटिलिटी को रोका हुआ था।

जिसके पीछे एक कार ने ब्रेक लगाए और उसके पीछे आ रहे कंटेनर के ब्रेक नहीं लगे और दाई तरफ जाकर उसने यूटिलिटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त की थी कि यूटिलिटी और कंटेनर पलट गए। पीछे से आ रहे दो डंपर भी कंटेनर से टकराकर पलट गए। घटनास्थल पर एक कार भी पलटी है और बाइक भी टकरा गई।

एसएचओ पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि हादसे में यूटिलिटी में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखदेव निवासी दमकड़ी सहारनपुर के रूप में हुई। सुखदेव का बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल है। इस दौरान सेल्स टैक्स के कर्मचारी सुमन दास और नवीन महर भी घायल हुए हैं। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।