दर्दनाक- जीप के गहरी खाई में गिरने से एक ही गांव के 6 लोगों की मौत, 5 ने कूदकर बचाई अपनी जान

पिथौरागढ़ से बड़ी खबर आ रही है। यात्रियों को लेकर जा रही एक जीप सड़क एक हादसे का शिकार हो गई। दर्दनाक हादसे में एक…

accident

पिथौरागढ़ से बड़ी खबर आ रही है। यात्रियों को लेकर जा रही एक जीप सड़क एक हादसे का शिकार हो गई। दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत की सूचना है,जीप में बैठे 5 लोगों ने किसी तरह से जीप से कूदकर अपनी जान बचाई।


जानकारी के अनुसार सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के झूलाघाट से नेपाल के गांव विषुपति का पर्व मनाने जा रहे थे कि यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि भारत नेपाल सीमा से सटे झूलाघाट से बझांग जा रही जीप कल यानि मंगलवार 11 अप्रैल की देर रात को झौलेक मोड़ के पास गहरी खाई में गिर गई।


जीप के खाई में गिरने से नेपाल के केदारस्यू गांव पालिका के मनी बोरा उम्र 60 वर्ष,नरे बोहरा उम्र 42 वर्ष,गोरख बोरा उम्र 35 वर्ष, न बहादुर धामी उम्र 45 वर्ष, बिरख धामी और 45 वर्षीय बुरे धामी (दोनो 45 वर्षीय) की मौत हो गई। यह सभी लोग मजदूर बताए जा रहे है ओर सभी एक ही गांव के रहने वाले थे।