धूमधाम से मनाया गया सरस्वती शिशु मंदिर चमदेवल का द्वितीय वार्षिकोत्सव

नकुल पन्त, लोहाघाट। लोहाघाट विकासखंड के सरस्वती शिशु मंदिर चमदेवल का दूसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम…

IMG 20190423 WA0002

नकुल पन्त, लोहाघाट। लोहाघाट विकासखंड के सरस्वती शिशु मंदिर चमदेवल का दूसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंगलवार को हुवे इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल महामंत्री दीपक जोशी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किये।बच्चों द्वारा कुमाऊनी गीत बोल नी काटो बाज बुरूज नेपाली गीत त्यो परी गाव मा राजस्थानी गीत भैया बाधो रण कनगनवा नाटक तथा विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा धर सामूहिक तरीके से वहां की सांस्कृतिक, भौगोलिक एवं आंचलिक प्रस्तुतियां दी।शिक्षक आनंद सिंह ओली तथा कुंवर प्रथोली द्वारा होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।विद्यालय के अध्यक्ष जोगा सिंह धौनी तथा प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह बोहरा द्वारा स्कूल के संवर्धन तथा सहयोग हेतु अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के मुख्यक अतिथि द्वारा अभिभावकों से अपने पाल्यों के उन्नयन को लक्ष्य बनाकर पूर्ण शिक्षा ग्रहण कराने का संदेश दिया। साथ ही अभिभावकों द्वारा शिक्षकों के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।इस अवसर पर गोविंद जोशी,अजय नाथ, किरन धौनी, रेखा कलौनी आदि ने सहयोग किया।