अल्मोड़ा:- लापरवाही व अनदेखी क्या होती है यह कोई बिजली विभाग से सीखे| हवालबाग ब्लाँक के धामस गांव में बिजली की चालू लाइन मात्र पांच फिट की ऊंचाई पर झूल रही है जिनमें करंट दौड़ रहा है और यह कभी भी लोगों के लिए मौत साबित हो सकती है| हादसे के साए में रह रहे गांव निवासी पीयूष चंद्र का परिवार पिछले दो सालों से इस खतरे के साये में जी रहा है। कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही कभी भी जानलेवा बन सकती है।बताया कि बिजली की लाईन जमीन से मात्र 5 फीट ऊंची है जिस पर आजकल तुरई लटक रही हैं।
लोगों का कहना है कि कई बार विभाग से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है| लेकिन हरदम एक अनजाना सा भय उन्हें सताते रहता है| कभी भी कोई करंट की चपेट में आ सकता है| खतरा कितना बड़ा और खतरनाक है यह जताने के लिए तस्वीरें ही काफी हैं| यहां तस्वीरों को इसीलिए दिखाया जा रहा है ताकि विभाग की नजरें इस खतरनाक स्थिति पर पड़े और वह जल्द इस लाइन की मरम्मत करे| उम्मीद है विभागवाही का लबादा हटाकर जनता की समस्या दूर करे नहीं तो कभी भी कोई अनहोनी सामने आ सकती है|
बड़ी खबर- सर पर झूल रही है मौत, बिजली विभाग बेखबर, पांच फिट की ऊंचाई पर मौजूद चालू विद्युत लाइन पर लटकी हैं बरसाती सब्जियां
अल्मोड़ा:- लापरवाही व अनदेखी क्या होती है यह कोई बिजली विभाग से सीखे| हवालबाग ब्लाँक के धामस गांव में बिजली की चालू लाइन मात्र पांच…