अक्सर सास-बहू की कहासुनी के किस्से सामने आते रहते है, लेकिन मामले घर में ही सुलझ जाते है थाना चौकी जाने की नौबत कम ही आती है।लेकिन इस बार एक सास अपनी बहू पर प्रताड़ना का आरोप लेकर मुखानी थाने में पहुंच गई।सास का आरोप था कि बहू उन्हें मारती है। बहू के घरवाले भी बहू का साथ देते हैं। पुलिस ने पांच लोगों पर मारपीट, धमकी व गाली-गलौज की धारा में प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है।
लालडांठ रोड मुखानी निवासी जानकी जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनके पति पूरन चंद्र जोशी का एक जून 2022 को निधन हो गया था। पति के जिंदा रहते उनकी बहू रेखा हिंसक व्यवहार रखती थी। आरोप है कि 14 जून की रात साढ़े 11 बजे बहू ने दिल्ली निवासी अपनी मां पार्वती पांडे, पिता गोपाल दत्त पांडे, रुद्रपुर निवासी उनके रिश्तेदार पूजा बधानी व मंजू पालीवाल के साथ मिलकर उनसे मारपीट की। जान से मारने की कोशिश की।
आरोप लगाया है कि 15 अक्तूबर 2023 को भी उनके साथ इसी तरह की मारपीट कर चुके हैं। तब समझौता हो गया था। मगर प्रताड़ना कम नहीं हुई। वृद्धा ने पुलिस को बताया कि बहू मुझे मारती है, इसलिए उसे न्याय दिलाया जाए। पुलिस ने प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।