साहब मैने अपनी पत्नी को मार डाला, हत्या के बाद पति खुद पहुंचा थाने, बताई पूरी कहानी

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पति ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पति ने अपने हाथों पर…

Sir, I killed my wife, after the murder the husband himself reached the police station and told the whole story

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पति ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पति ने अपने हाथों पर लगा पत्नी का खून साफ किया और थाने पहुंच गया। जहां उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

उसने पुलिस से कहा कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है और पुलिस ने मृतिका के बेटे सचिन जाटव की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

यह घटना शिवपुरी-बदरवास के अंबेडकर कॉलोनी की है। यहां रहने वाली 40 साल की एक महिला छोटी बाई को उसी के पति बुंदेल सिंह जाटव ने शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे घर के अंदर चाकुओं से गोंदकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के बाद अपने हाथ धोए और फिर सीधा थाने पहुंच गया । जहां पर उसने खुद पुलिस को इस हत्याकांड की सूचना दी।

पुलिस ने मृतिका के बेटे सचिन जाटव की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जिस समय हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया उस समय घर में दोनों बेटे और बेटी में से कोई भी मौजूद नहीं था। हत्यारोपी और पत्नी के बीच में करीब दो साल पहले अवैध संबंधों के चलते काफी विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद बुंदेल सिंह अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रहने लगा था और जैकेट बनानी वाली फैक्ट्री में काम करता था।

जिस दिन उसने इस घटना को अंजाम दिया उस दिन उसका उसकी पत्नी से एक बार फिर से विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने घर में से ही चाकू उठाकर पत्नी पर कई प्रहार कर दिए।घटना की जानकारी मिलते ही बेटा सचिन मौके पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे घटनास्थल पर जाने से रोकने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उस समय सचिन ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल निकाल ली और धमकी दी कि अगर उसे उसकी मां के पास नहीं जाने दिया गया तो वह खुद को गोली मार लेगा। पुलिस ने उससे पिस्टल छीनी और उसे समझा बुझाकर शांत करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।