Almora: नृसिंह कल्याण समिति की होली(holi) में गायन, नृत्य व स्वांग की धूम

Almora: Singing, dancing and farce in Holi of Narsingh Kalyan Samiti लोक कला आधारित होलियों के बाद नृत्य व अन्य रंगारंग कार्यक्रमों ने ऐसा शमा…

Almora: Singing, dancing and farce in Holi of Narsingh Kalyan Samiti

लोक कला आधारित होलियों के बाद नृत्य व अन्य रंगारंग कार्यक्रमों ने ऐसा शमा बांधा कि रंग पड़ने की औपचारिकता से पहले ही सांस्कृतिक नगरी गुलाल से सरोबार हो गई। देर तक यह कार्यक्रम जारी रहा।

अल्मोड़ा, 26 फरवरी 2023- नृसिंहबाड़ी में नृसिंहकल्याण समिति की ओर से होली(Holi) महोत्सव का आयोजन किया गया।

Holi
Almora: नृसिंह कल्याण समिति की होली(holi) में गायन, नृत्य व स्वांग की धूम


यहां महिलाओं की टोलियों ने आकर्षक होलियां, नृत्य और स्वांग प्रस्तुत किए। देर तक कार्यक्रम स्थल पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही।लोक कला आधारित होलियों के बाद नृत्य व अन्य रंगारंग कार्यक्रमों ने ऐसा शमा बांधा कि रंग पड़ने की औपचारिकता से पहले ही सांस्कृतिक नगरी गुलाल से सरोबार हो गई। देर तक यह कार्यक्रम जारी रहा।

Holi
Almora: नृसिंह कल्याण समिति की होली(holi) में गायन, नृत्य व स्वांग की धूम


इस अवसर पर गंगा राना, आनंदी वर्मा, मंजू नेगी, लीला वर्मा, हेमा जोशी, दीपा, रेखा वर्मा, संतोषी वर्मा, रेखा रावत, शोभा नगरकोटी, अंजलि प्रसाद, पारो रावत, ममता बिष्ट, मीरा नायक, किरन राना, विमला पवार, गीता पंवार, जानकी वर्मा, प्राची वर्मा आदि कई महिलाएं मौजूद रही।

जीजीआईसी रानीखेत मेंआयोजित हुई बैठकी होली(Baithaki holi) रागों की मची धूम@UttraNews