Sonu Nigam in Uttarakhand: उत्तराखंड पहुंचे सिंगर सोनू निगम, फैंस ने घेर कर ली सेल्फी

Sonu Nigam in Uttarakhand: उत्तराखंड बेहद सुंदर और शांत जगह है यहां की वादियों का लुत्फ हर कोई उठाना चाहता है। ऐसे में उत्तराखंड की…

Screenshot 20240309 182038 Chrome

Sonu Nigam in Uttarakhand: उत्तराखंड बेहद सुंदर और शांत जगह है यहां की वादियों का लुत्फ हर कोई उठाना चाहता है। ऐसे में उत्तराखंड की इन खूबसूरत वादियों का मजा लेने के लिए कई सारी फेमस हस्तियां भी यहां आती रहती है। ऐसे में इस समय प्रसिद्ध सिंगर सोनू निगम भी उत्तराखंड की वादियो में खोए हुए दिखाई दे रहे हैं और वह यहां का मजा ले रहे हैं।

सोनू निगम गुरुवार को देवभूमि पहुंचे। ऐसे में सिंगर की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब हो रहा था। उनके वहां आते ही फैंस की भीड़ जमा हो गई। मुंबई से सिंगर देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। जैसे ही वह बाहर आए वहां खड़े लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाने लगे। हर कोई उनके लिए बेसब्र दिखाई दे रहा था। देहरादून एयरपोर्ट पर जब प्रशंसकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया तो उन्होंने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाने लगे।

इसके बाद वह देहरादून के लिए रवाना हो गए। आपको बता दे कि सोनू निगम एक जाने-माने सिंगर है और उन्होंने अब तक लाखों गाने गए हैं और सभी का दिल जीत लिया है। हिन्दी के अलावा उन्होंने तमिल, कन्नड़, ओड़िया, पंजाबी, बंगाली समेत कई भाषा में गीत गाया है।

यहां आकर सोनू निगम ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें उत्तराखंड की वादियो से काफी प्यार है और वह इसका मजा लेने अक्सर आते रहते हैं। उन्हें यहां की बर्फबारी और पहाड़ों की सुंदरता निहारना पसंद है। उन्होंने यहां के शांत वातावरण की भी काफी तारीफ की। सोनू निगम का कहना है कि वह अक्सर यहां आते रहते हैं।

हालांकि अभी तो सोनू निगम अपने काम की सिलसिले में यहां आए थे लेकिन फिर भी उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल में से अपने फैंस के लिए थोड़ा टाइम निकाला और सबके साथ फोटो खिंचवाकर उनको खुश कर दिया। हर कोई सोनू निगम की एक झलक पाकर प्रसन्न दिखाई दिया।