दिल्ली। साल 2022 बॉलीवुड तथा संगीत के दीवानों के लिए अनचाहे साल की तरह शुरू हुआ। साल के शुरूआती महीनों में ही हमने पहले स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर को खो दिया और अब एक और बड़े संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का भी निधन हो गया है।
आज सुबह-सुबह समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया PTI के द्वारा एक ट्वीट करते हुए डॉक्टरों के हवाले से जानकारी दी गई, कि बॉलीवुड सिंगर Bappi Lahiri ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बप्पी लहरी ने 69 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा है।
लाहिड़ी को एक महीने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन कल उनकी तबीयत बिगड़ गई। बप्पी लाहिड़ी के निधन पर देश के प्रधानमंत्री सहित सभी क्षेत्रों के लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी है।