सिम कार्ड लेने के लिए अब आधार की जरूरत नहीं, डिजिटल केवाईसी के तहत मान्य होंगे भारत सरकार के परिचय पत्र, गो ग्रीन पर भी कार्य करेगा बीएसएनएल

पत्रकार वार्ता में जीएम ने दी योजनाओं की जानकारी अल्मोड़ा-: बीएसएनएल भी अब सिम कार्ड के लिए आधारकार्ड के लिए उपभोक्ताओं को बाध्य नहीं करेगा…

IMG 20181207 142327

पत्रकार वार्ता में जीएम ने दी योजनाओं की जानकारी

IMG 20181207 142327

अल्मोड़ा-: बीएसएनएल भी अब सिम कार्ड के लिए आधारकार्ड के लिए उपभोक्ताओं को बाध्य नहीं करेगा बल्कि डिजिटल केवाईसी के माध्यम से उपभोक्ताओं को सिम कार्ड उपलब्ध कराएगी, इसके लिए एक एप का उपयोग किया जाएगा और भारत सरकार द्वारा मान्य पहचान पत्रों वोटर आइडी, ड्राइव्ंग लाईसेंस से भी सिम कार्ड खरीदा जा सकता है| टेलीवेरीफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरने के बाद उपभोक्ता की सिम चालू कर दी जाएगी|
यह जानकारी बीएसएनएल के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने दी| उन्होंने कहा कि यह सुविधा आधार आधारित ईकेवाईसी के बंद होने के बाग लागू की गई है| कहा कि उक्त सुविधा के अलावा बीएसएनएल गो ग्रीन प्लान पर भी काम कर रहा है और पेपरलेस वर्क के तहत जनवरी माह से पोस्टपेड उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले बिलों की प्रिंटिंग बंद कर दी जाएगी और उपभोक्ताओं को मेल आइडी पर बिल उपलब्ध कराए जाएंगे|इस माध्यम से बिल जमा करने वालों को 10 रुपये की छूट भी दी जाएगी|
उन्होंने बताया कि भारतनेट परियोजना के प्रथम चरण में हवालबाग के 101व ताकुला ब्लाँक में 78 ग्राम पंचायतों, बागेश्वर के 144 तथा चंपावत के लोहाघाट के 50 ग्राम पंचायत ओएफसी से जोड़े गए हैं|यहां ब्राँडबैंड कनेक्शन चालू कर दिया गया|साथ ही प्राथमिक स्कूलों व पंचायतघरों में भी मांग पर दो इंटरनेट कनेक्शन दिए जा रहे हैं|इस मौके पर सहायक महप्रबंधक सीसी रजवार , लेखाधिकारी चंद्र शेखर कांडपाल, उपमंजल अभियंता जीसीएस बिष्ट, अवर अभियंता कौशल कुमार जोशी, आंतरिक वित्त सलाहकार पीडी त्यागी आदि मौजूद थे|