टनकपुर में आयोजित हो रहा है हस्तशिल्प मेला

टनकपुर सहयोगी। टनकपुर गांधी मैदान में जन सहयोग एवं विकास संस्थान सोरांव प्रयागराज द्वारा हस्तशिल्प मेला आयोजित किया जा रहा है। मेला 1 अगस्त से…

टनकपुर सहयोगी। टनकपुर गांधी मैदान में जन सहयोग एवं विकास संस्थान सोरांव प्रयागराज द्वारा हस्तशिल्प मेला आयोजित किया जा रहा है। मेला 1 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा। विभिन्न स्टॉल पर जनोपयोगी वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध है। हरियाली तीज पर भी महिलाओं की भीड़ विभिन्न स्टाल पर देखी गई। स्थानीय लोगों द्वारा इस तरह के आयोजन को खूब सराहा जा रहा है। कपड़े, लकड़ी से बने सुंदर फनीचर, जूता चप्पल सहित जड़ी बूटी की भी दुकान लोगों को काफी लुभा रही है।