चौखुटिया में सिलाई प्रशिक्षण शुरु

चौखुटिया में सिलाई प्रशिक्षण शुरु चौखुटिया ।धुंगोली बसभीड़ा सार्थक प्रयास संस्था ने महिला महिला सशक्तिकरण स्वावलंबन की ओर बढ़ते हुए सिलाई कढाई प्रशिक्षण केंद्र शुरु कर…

IMG 20180923 WA0093

चौखुटिया में सिलाई प्रशिक्षण शुरु

IMG 20180923 WA0093
चौखुटिया धुंगोली बसभीड़ा सार्थक प्रयास संस्था ने महिला महिला सशक्तिकरण स्वावलंबन की ओर बढ़ते हुए सिलाई कढाई प्रशिक्षण केंद्र शुरु कर दिया है| सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण में आसपास गांव के 30 बच्चों व महिलाओं समेत लाभ लेने पहुंचे 

सिलाई मशीन के साथ साथ उच्च गुणवत्ता के लिए पीको, इन्टरलॉक बच्चों व महिलाओं के लिए उच्चकोटि के मशीने रखी गई है  जरूरत पड़ने पर और जगह केन्द्र खोले जाएंगे संचालन हंसा अमोला व पवन तिवारी ने किया व मीना काण्डपाल व बीसी जोशी ने रिबन काट कर शुभारंभ किया जिसमें मीना काण्डपाल ने दो मशीने देने की बात कही। उमेश पंत पूनम काण्डपाल,बाला दत्त तिवारी व गिरीश चन्द भट्ट ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

इस मौके पर  सुषमा पंत,संजय वर्मा,हेमलता,दीपा पाण्डे,मीना किरौला, एन०बी०तिवारी,नारायण दत्त,ग्राम प्रधान धीरज तिवारी,गोकुल काण्डपाल,मनोज,दीपक,रमेश काण्डपाल मौजूद रहे।