सैनिकों में दिखा मतदान के प्रति रुझान,सखी बूथ में सिख रेजिमेंट के सैकड़ों सैनिकों ने किया मतदान

अल्मोड़ा :- मतदान के प्रति सीमा के सजग प्रहरी कहे जाने वाले सैनिकों ने मतदान में पूरे उत्साह से भाग लिया, थर्टीन सिख रेजिमेंट के…

IMG 20190411 221241
IMG 20190411 221241

अल्मोड़ा :- मतदान के प्रति सीमा के सजग प्रहरी कहे जाने वाले सैनिकों ने मतदान में पूरे उत्साह से भाग लिया, थर्टीन सिख रेजिमेंट के जवानों व अधिकारियों ने यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, वीपीकेएएस के निदेशक डा ए पटनायक ने भी इसी बूथ में मतदान किया, सिख रेजिमेंट के कमांडिग आफिसर कर्नल हर्ष मिश्रा सहित कमांडेट सहित अनेक अधिकारी यहा वोट देने आए, यह बूथ सखी बूथ था जहां मतदान से जुड़ी सभी अधिकारी व सुरक्षा कर्मी महिलाएं ही थी |