सिद्धार्थ के अल्मोड़ा पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत, बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा किया गया सम्मा​न

सिद्धार्थ के अल्मोड़ा पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

sidarth rawat

अल्मोड़ा। भागलपुर, बिहार में हुई नेशनल सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन पर आज बैडमिंटन एसोसिएशन अल्मोड़ा द्वारा सिद्धार्थ रावत का जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया।

इस चैंपिनशिप के डबल इवेंट में सिद्धार्थ ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश व ​जनपद का नाम रोशन किया था। सभी लोगों ने सिद्धार्थ को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष रामअवतार, उपाध्याय जगमोहन फर्त्याल, सदस्य सुरेश कर्नाटक, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, सदस्य संजय नकझोंन, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. अखिलेश, डॉ सन्तोष बिष्ट, नंदन रावत, राकेश जैसवाल, सुरेंद्र भंडारी, डॉ. मुकेश सामंत, साईं कोच मयंक कपूर, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा समेत कई खेलप्रेमी व अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष बिष्ट ने किया।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….