सिद्धनरसिंह मंदिर का होगा कायाकल्प

सिद्धनरसिंह मंदिर का होगा कायाकल्प

new temple
new temple

चंपावत— चंपावत जिले के दो तहसील चंपावत व पाटी के खेताखान, तपनीपाल,कलुखांड,गरसाडी व कमी गांव के लोगों द्वारा जंगलों के बीच स्थित मुख्य सिद्ध मंदिर का निर्माण किया जा रहा है ।
मंदिर निर्माण के लिए उक्त गांवों के लोगों धनराशि सहयोग में दी है। मंदिर का काम शुरू हो चुका है। जनसहयोग से मंदिर तक सड़क का निर्माण भी हो चुका है।

भगवान शिव का यह मंदिर की दूर दूर तक ख्याति फैली हुई है। पहले तक लगभग 7किमी की चढ़ाई व घने जंगलों से जाने के बाद ही भक्त मंदिर के दर्शन कर पाते थे। लेकिन अब समस्त गांवों के सहयोग से सड़क मंदिर तक पहुंचा दी है।
मंदिर क्षेत्र पर्यटन स्थल के रुप में भी खास महत्व रखता है। यहां से बांज के पेड़ों घिरे पहाड़ीयों का आनंद लिया जा सकता है साथ ही हिमालय के दर्शन आसानी से हो सकते हैं ओम पर्वत व ब्यानधुरा मंदिर की पहाड़ी के दर्शन भी यहां से होते हैं।

old temple