जयंती पर याद किए गए जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी(shyama prasad mukhrji),अल्मोड़ा के जिले भर में हुए कार्यक्रम

shyama prasad mukhrji

shyama prasad mukhrji

Jan Sangh founder shyama prasad mukhrji, commemorated on Jayanti, programs held across Almora district

अल्मोड़ा/रानीखेत,06 जुलाई— जनसंघ के संस्थापक नेता डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी(shyama prasad mukhrji) को उनकी जयंती पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित की.

shyama prasad mukhrji

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानो पर पौधरोपण किया और लोगों तक बीजेपी के संकल्प पत्र वितरित किए. सुबह भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा जिला कार्यालय पातालदेवी में डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी(shyama prasad mukhrji) के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए.

shyama prasad mukhrji

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (shyama prasad mukhrji)के जन्म दिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा को समर्पित दिवस के रूप में मना रही है.

उनके जन्म दिवस के अवसर पर पूरे जनपद में वृक्षारोपण, मास्क वितरण, सेनेटाइजर वितरण, स्वछता अभियान व जगह-जगह फल वितरण कर के मना रहें है व प्रत्येक बूथ स्तर पर आज इस कार्यक्रम को मनाया गया, उन्होने राष्ट्र की एकता व अखण्डता के प्रति उनका समर्पण भाव एंव उनके योगदान को हमेषा याद किया जायेगा.

shyama prasad mukhrji

विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा जनसंघ के संस्थापक प्रखर वक्ता एंव महान शिक्षाविद् व पथ प्रदर्शक रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुखर्जी (shyama prasad mukhrji)पहले एसे नेता थे जिन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है कश्मीर को भारत में विलय होना चाहिए। कहा कि मुखर्जी भारत के अन्दर एक निशान एक प्रधान एक विधान के पैरोकार रहे थे.

shyama prasad mukhrji

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि अगस्त 1952 में जम्मू में उन्होने विशाल रैली में संकल्प लिया कि मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराउगा या फिर इस उद्देष्य की पूर्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दूगाॅं. मुखर्जी ने भारत की समस्याओं के मूल कारणों व स्थायी समाधानों पर जोर दिया और उन्होने जीवन पर्यन्त संघर्ष किया.

shyama prasad mukhrji

कार्यक्रम का संचालन बीजेपी जिला महामंत्री महेश नयाल ने किया, बैठक में नरेन्द्र प्रसाद,जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र शाह, तुषारकान्त साह, चन्दन लाल टम्टा, पूनम पालीवाल, रेखा आर्या, कैलाश गुरूरानी, विनीत बिष्ट, मनोज जोशी, अमित साह मोनू, मदन बिष्ट, हरीश कनवाल, सुन्दर भोजक, विजय तिवारी, गोविन्द सिंह चैहान, रोहित पन्त, हरीष रावत, नरेन्द्र मेहता, देवेन्द्र सतपाल, कृष्ण बहादुर, दीपक पाण्डे, रोहित भोज आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें.

इधर भाजपा महिला मोर्चा ने भी कई कार्यक्रम किए और बाजार में मास्क और संकल्प पत्रों का वितरण किया. किरन पंत, रमा जोशी,लीला बोरा आदि पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे.

रानीखेत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी(shyama prasad mukhrji) की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण

रानीखेत में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया तथा उनकी स्मृति में पौधरोपण किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर मास्क वितरण एवं प्रधानमंत्री के संकल्प पत्र वितरित किए.

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक व महान राष्ट्रनायक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री प्रेम शर्मा के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया.

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया साथ ही उनकी स्मृति में पौधरोपण किया. तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर मास्क वितरण एवं प्रधानमंत्री के संकल्प पत्र को वितरित किया.


इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत, उपाध्यक्ष छावनी परिषद मोहन नेगी, नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल, विनोद भार्गव, विमल भट्ट, गिरधर किरोला, कैलाश बिष्ट, चंपा भंडारी, शौकत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw