Dr. Shyama Prasad Mukherjee remembered on Memorial Day
अल्मोड़ा,23जून2020—जनसंघ के संस्थापक नेता डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी (shyama prasad mukharji)की पुण्य तिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया.
अल्मोड़ा में चौघानपाटा में उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए.
यह कार्यक्रम जिले के हर मंडल और शक्ति केन्द्र तक आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महामंत्री संगठन उत्तराखंड अजेय सहित अनेक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
सभी ने भारतीय एकता,अखंडता और एक देश एक विधान के लिए किए गए उनके संघर्ष को याद करते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दे को जनता का मुद्दा बनाकर उन्होंने जो संघर्ष किया आज वह धरातल पर उतर रहा है.
कहा कि डा. मुखर्जी (shyama prasad mukharji) कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहे और आज वर्तमान में सरकार ने इस धारा को समाप्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला,महामंत्री महेश नयाल, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल,पूर्व अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूनम पालीवाल,देवाशीष नेगी,विनीत बिष्ट,शैलेन्द्र साह सोबू आदि मौजूद थे.