शटलर लक्ष्य सेन(shuttler Lakshya Sen) बने स्पोर्ट्स मैन ऑफ़ द इयर, खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर

Shuttler Lakshya Sen became Sports Man of the Year अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन (shuttler Lakshya Sen)अपनी विशिष्ठ उपलब्धि के फलस्वरूप वर्ष के सर्वश्रेष्ठ रैकेट स्पोर्ट्स…

Shuttler Lakshya Sen became Sports Man of the Year

अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन (shuttler Lakshya Sen)अपनी विशिष्ठ उपलब्धि के फलस्वरूप वर्ष के सर्वश्रेष्ठ रैकेट स्पोर्ट्स मैन ऑफ़ द इयर नामित किये गए । लक्ष्य सेन के साथ ये ख़िताब राजीव गाँधी खेल रत्न टेबल टेनिस के खिलाड़ी कमल शरद को भी दिया गया I

स्पोर्टस न्यूज, 28 फरवरी 2023- मुम्बई में स्टार स्पोर्ट्स व दि हिन्दू द्वारा आयोजित भव्य समारोह में अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन (shuttler Lakshya Sen)अपनी विशिष्ठ उपलब्धि के फलस्वरूप वर्ष के सर्वश्रेष्ठ रैकेट स्पोर्ट्स मैन ऑफ़ द इयर नामित किये गए I

Shuttler Lakshya Sen
शटलर लक्ष्य सेन(shuttler Lakshya Sen) बने स्पोर्ट्स मैन ऑफ़ द इयर, खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर

लक्ष्य सेन के साथ ये ख़िताब राजीव गाँधी खेल रत्न टेबल टेनिस के खिलाड़ी कमल शरद को भी दिया गया I
जानकारी देते हुए उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि shuttler Lakshya Sen को स्पोर्ट्स मैन ऑफ़ द इयर का पुरष्कार पूर्व प्रख्यात विकेटकीपर किरमानी व महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस द्वारा दिया गया I लिएंडर पेस ने लक्ष्य की तारीफ करते हुए कहा कि लक्ष्य विश्व बैडमिंटन के शिखर में पहुंचेगा I

स्पोर्ट्स मैन ऑफ़ द इयर के चयन समिति की अध्यक्षता महान क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने की व समिति के अन्य सदस्य ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ,प्रख्यात फुटबाल खिलाड़ी वाय चुंग भूटिया , प्रख्यात शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद , शूटर अंजलि भागवत , हाँकी खिलाड़ी सोमाया थे I

थॉमस कप विश्व विजेता टीम को वर्ष की नेशनल टीम ऑफ़ द इयर का ख़िताब दिया गया I

थॉमस कप विजेता टीम को नेशनल टीम ऑफ़ द इयर का पुरुष्कार सर्वकालिक महान क्रिकेट आल राउंडर कपिल देव द्वारा थॉमस कप के मैनेजर विमल कुमार , कोच डी के सेन व थॉमस कप के महत्वपूर्ण खिलाड़ी लक्ष्य से को दिया गया I

लक्ष्य सेन (shuttler Lakshya Sen)की इस विशिष्ट उपलब्धि पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ,खिलाडिओं व खेल प्रेमिओं साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है I


ग्रह जनपद से नगरपालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जौंन , कोषाध्यक्ष नंदन रावत समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी,लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचौरा, हेम पाण्डेय , राजू तिवारी , प्रतीक महरा , जग्गू वर्मा, डॉक्टर दुर्गापाल,ज़िला खेल अधिकारी व कोच अरुण बंग्याल ,आदि ने लक्ष्य सेन व उनके कोच व पिता डी के सेन व माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है I