उत्तराखंड में तबादलों(Transfer) का दौर जारी…18 IAS अफसरों के विभागों में फेरबदल

transfer

transfer 1 1

Shuffle in the departments of 18 IAS officers, Transfer

देहरादून, 05 अगस्त 2020 शासन स्तर पर आईएएस अफसरों के तबालदों (Transfer) का दौरा जारी है. शासन ने 18 आईएएस समेत 19 अफसरों के विभागों में फेरबदल किया है.

सचिव प्रभारी कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, भूपाल सिंह मनराल ने तबादला (Transfer) आदेश जारी किए हैं.

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सामान्य प्रशासन तथा अवस्थापना विकास आयुक्त, उत्तराखंड का पदभार हटा दिया गया है. उन्हें अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा तथा अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वही, मनीषा पवार को कृषि उत्पादन आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से कृषि शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन तथा उद्यान का पदभार हटाकर हरबंस सिंह को दिया गया है. जबकि नीरज खैरवाल को अपर सचिव, मुख्यमंत्री, उर्जा तथा प्रबंध निदेशक, यूपीसीएल के अलावा प्रबंध निदेशक पिटकुल का प्रभार भी दिया गया है.

यहां देखें लिस्ट—

transfer 1 1
transfer 2 1

अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw