श्रीनगर गढ़वाल पालिकाध्यक्ष का ताज भी कांग्रेस के सिर पर- पूनम बनी पहली महिला पालिकाध्यक्ष

डेस्क- श्रीनगर नगरपालिका चुनाव भी कांग्रेस ने जीत लिया, कांग्रेस प्रत्याशी पूनम तिवाड़ी श्रीनगर नगरपालिका की अध्यक्ष चुन ली गयीं। वह नगरपालिका की पहली महिला…

डेस्क- श्रीनगर नगरपालिका चुनाव भी कांग्रेस ने जीत लिया, कांग्रेस प्रत्याशी पूनम तिवाड़ी श्रीनगर नगरपालिका की अध्यक्ष चुन ली गयीं। वह नगरपालिका की पहली महिला अध्यक्ष भी होंगी। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की सरोजनी रावत को 638 वोटों से हराकर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव जीता।
अध्यक्ष पद पर कुल 13660 मतों में पूनम तिवाड़ी को 4413 वोट मिले। सरोजनी रावत को 3775 मत मिले| नगरपालिका चुनाव के रिटर्निंग आफिसर दीपेंद्र सिंह नेगी ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी को प्रमाणपत्र प्रदान किया।


अध्यक्ष पद पर भाजपा की प्रत्याशी सरोजनी रावत को 3775, निर्दलीय प्रत्याशी आशा मैठाणी उपाध्याय को 2930, निर्दलीय पूर्णकला रौथाण जैन को 1500, निर्दलीय बीना चौधरी नेगी को 319, निर्दलीय सीमा भंडारी को 215 वोट मिले।
इस अवसर पर श्रीनगर के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, रुदप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, रुद्रप्रयाग नगरपालिका अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप तिवाड़ी, पीसीसी सदस्य वीरेंद्र सिंह नेगी भी उपस्थित थे। मतगणना के शुरूआती दौर से ही अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी पूनम तिवाड़ी ने बढ़त बना ली थी, जो अंत तक बनी रही। पूनम तिवाड़ी को वार्ड एक से 447, वार्ड दो से 538, वार्ड तीन से 378, वार्ड चार से 214, वार्ड पांच से 261, वार्ड छह से 345, वार्ड सात से 328, वार्ड आठ से 245, वार्ड नौ से 294, वार्ड दस से 368, वार्ड 11 से 218, वार्ड 12 से 535 और वार्ड 13 से 242 वोट मिले।आम जनता के साथ ही प्रत्याशियों के समर्थकों में भी अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम जानने को भारी उत्सुकता भी देखी गयी, जिससे दोपहर बाद से तहसील परिसर के सम्मुख नेशनल हाईवे पर भारी संख्या में लोग जमे रहे। मतों की गिनती में जैसे-जैसे पूनम तिवाड़ी की लीड बढ़ती गई, उनके समर्थकों ने नारेबाजी करने के साथ ही खुशी का इजहार भी करना शुरू कर दिया था। शाम लगभग छह बजे से तो पूनम तिवाड़ी के समर्थकों ने रंग गुलाल लगाने के साथ ही जीत का जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था। तहसील परिसर के सम्मुख पूमन तिवाड़ी की जीत को लेकर ढोल नगाड़े बजाने के साथ ही बैंड की धुन पर समर्थक नाचने भी लगे। चुनाव परिणाम घोषित होते ही जीत की खुशी में पूमन तिवाड़ी के समर्थकों ने विजयी जुलूस भी निकाला।