श्रीमदभागवद कथा के शुरूआत में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

भडकेश्वर शिवालय से रामा गोलू मंदिर तक निकाली गई कलश यात्रा अल्मोड़ा:- हवालबाग के मटेला ग्राम सभा में बुधवार से सात दिवसीय श्रीमदभागवद कथा शुरू…

भडकेश्वर शिवालय से रामा गोलू मंदिर तक निकाली गई कलश यात्रा

अल्मोड़ा:- हवालबाग के मटेला ग्राम सभा में बुधवार से सात दिवसीय श्रीमदभागवद कथा शुरू हो गई है| पहले दिन गांव की महिलाओं ने भड़केश्वर शिव मंदिर से गांव के रामा गोलू मंदिर तर मंगल परिधानों में भव्य कलश यात्रा निकाली| गांव की दर्जनों महिलाओं ने इस कलश यात्रा में शिरकत की| कथा में भक्ति भूषण त्रिदंडी श्री 108 गोविंदजी महाराज व्यास के रूप में मौजूद हैं| कथा 30 अक्टूबर तक चलेगी|