श्रीमदभागवद कथा के शुरूआत में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

भडकेश्वर शिवालय से रामा गोलू मंदिर तक निकाली गई कलश यात्रा अल्मोड़ा:- हवालबाग के मटेला ग्राम सभा में बुधवार से सात दिवसीय श्रीमदभागवद कथा शुरू…

IMG 20181024 WA0034

भडकेश्वर शिवालय से रामा गोलू मंदिर तक निकाली गई कलश यात्रा

IMG 20181024 WA0034

अल्मोड़ा:- हवालबाग के मटेला ग्राम सभा में बुधवार से सात दिवसीय श्रीमदभागवद कथा शुरू हो गई है| पहले दिन गांव की महिलाओं ने भड़केश्वर शिव मंदिर से गांव के रामा गोलू मंदिर तर मंगल परिधानों में भव्य कलश यात्रा निकाली| गांव की दर्जनों महिलाओं ने इस कलश यात्रा में शिरकत की| कथा में भक्ति भूषण त्रिदंडी श्री 108 गोविंदजी महाराज व्यास के रूप में मौजूद हैं| कथा 30 अक्टूबर तक चलेगी|