रिक्वाँसी में श्रीमद भागवत में में पहुंचे विधायक जीना,मंदिर में सौंदर्यकरण के लिए दिए 2 लाख

सल्ट सहयोगी :- क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सल्ट के रिक्वाँसी गांव के बद्रीनाथ मन्दिर में चल रहे श्रीमद…

IMG 20181118 WA0099

IMG 20181118 WA0099

सल्ट सहयोगी :- क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सल्ट के रिक्वाँसी गांव के बद्रीनाथ मन्दिर में चल रहे श्रीमद भागवत कथा के भंडारे में शिरकत की और प्रसाद ग्रहण किया। उन्होमने ग्राम सभा को हमेशा सहयोग करने की बात कही। विधायक निधि से मन्दिर सौंदर्यकरण
करन के लिए 2 लाख की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जीवन सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि महेश्वर मेहरा, जिला महामंत्री युवा मोर्चा मुकेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष नंदन सिंह रावत, मंडल महामंत्री विक्रम बिष्ट, जिला पंचायत हंसा नेगी, देवीदत्त शर्मा, गोविंद जीना, गणेश रावत, महेंद्र चौधरी, गोविंद भंडारी, ललित खंतवाल, सुरेन्द्र नेगी, हरी राम आर्या आदि मौजूद रहे।