द्वाराहाट में श्री राधा-कृष्ण लीला शुरू, 7 दिन तक चलेगा कार्यक्रम

Shri Radha-Krishna Leela starts in Dwarahat, program will continue for 7 days द्वाराहाट, 28 मई 2024- द्वाराहाट के शीतलापुष्कर मैदान में पहली बार श्री राधा…

Shri Radha-Krishna Leela starts in Dwarahat, program will continue for 7 days

द्वाराहाट, 28 मई 2024- द्वाराहाट के शीतलापुष्कर मैदान में पहली बार श्री राधा कृष्ण लीला का आयोजन हो रहा है।


बीते रोज सोमवार की सांय मंगलाचरण आरती के साथ इसका शुभारंभ हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा नेता अनिल शाही ने दीप प्रज्वलित कर श्री कृष्ण लीला की विधिवत शुरुआत की।


द्वाराहाट में पहली बार आयोजित सात दिवसीय श्री राधा कृष्ण लीला के पहले दिन ब्रह्मलोक, बैकुंठ लोक अमर कैलाश, इंद्रलोक, गौलोक आदि दृश्यों में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सबको मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम संयोजक यतीश जोशी के सानिध्य में चल रही श्री कृष्ण लीला में देर रात तक मंचन जारी रहा। इससे पूर्व कार्यक्रम में क्षेत्र के सामाजिक, धार्मिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे ।

कौस्तुबानंद पांडेय, केपीएस अधिकारी, मोहन चंद्र कांडपाल, भारत प्रकाश पांडे खीमानंद जोशी, बाला दत्त, नारायण बिष्ट, गिरीश कांडपाल को अतिथि अनिल शाही द्वारा शाल ओड़ाकर सम्मानित किया गया। श्री कृष्ण लीला में देर रात तक ब्रह्म-ब्रह्माण्ड उत्पत्ति, शिव सती विवाह एवं राजा दक्ष यज्ञ भंजन, समुद्र मंथन, वामन अवतार, नरसिंह अवतार, विष्णु लक्ष्मी विवाह, अभिज्ञान शाकुन्तलम, राधा जन्म बरसाना, कंस अत्याचार व करावास, श्री कृष्ण जन्म एवम बलराम जन्म, देवकी विरह वेदना, श्री कृष्ण गोकुल गमन एवम यमुना स्पर्श आदि विहंगम दृश्यों से जनता भाव बिहार हो उठी। इस दौरान पूर्व न.पं. अध्यक्ष मुकुल साह, धीरेंद्र मठपाल भूपेंद्र कांडपाल, शैलू साह, विनोद भट्ट आदि मौजूद रहे।
द्वाराहाट। श्री कृष्ण लीला के दूसरे दिनश्री कृष्ण बालरूप दर्शन, शिवजी, पूतना उद्धार, श्री कृष्ण मुख में माता यशोदा द्वारा ब्रह्माण्ड के परम पावन दर्शन, श्री कृष्ण का बासुरी ज्ञानार्जन, बरसाना में श्रीजी राधारानी एवं मंडली द्वारा नृत्य माधुर्य काैशल, गोवर्धन पूजन आदि का मंचन होगा।